आज दिनांक 20/04/2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मगन सिंह डाबर वनमंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं श्रीमति सुकृति औसवाल उपवनमंडलाधिकारी बुदनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके के द्वारा दल का गठन किया गया। दल में अशोक सोलंकी परिक्षेत्र सहायक डाबरी एवं हमराह अमर सिंह रावत वनरक्षक, यशवंत गोयल वनरक्षक, अरुण पैठारी वनरक्षक एवं अन्य वन अमले के द्वारा सनकोटा से सिराड़ी मार्ग पर गश्ती की जा रही थी।

इसी दौरान रात्रि के लगभग 12.20 AM पर वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे वन अमले द्वारा घेराबंदी कर ग्राम सिराड़ी फांड़की घाटी के पास एक अपराधी शेरसिंह बारेला आत्माज सुरमल बारेला निवासी सनकोटा को पकड़ा गया तथा दूसरा अपराधी नानसिंह बारेला आत्मज हेमराज बारेला निवासी सिराड़ी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
एक मोटर साइकिल सागौन की 03 नग सिल्लिया 0.092 घन मीटर जिसकी कीमत 4784/-मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग 35000/- बताई जा रही है, इसके पश्चात जप्त मोटरसाइकिल एवं सागौंन सिल्लियो को शासकीय वाहन से वन परिक्षेत्र प्रांगण लाड़कुई लाया गया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा एवं म.प्र. वनोपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42232/04 दिनांक 20/04/2024 पंजीबद्ध किया गया।
