– शिवपुरी के युवक पर डबरा में जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को उनकी कार सहित पकड़ा गया है। जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि अपने साले के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोहित रावत शिवपुरी से यहां आए थे, उन्होंने बताया कि वह अपने साले की शादी में शामिल होने गुप्तापुरा डबरा 21 अप्रैल को पहुंचा था। यहां उसका आशीष श्रीवास्तव मानव दुबे तथा एक अन्य व्यक्ति से विवाद हो गया। इसी बात को लेकर सोमवार की रात अपने घर के दरवाजे पर मामले की गंभीरता देखते हुए।
डबरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और गाली गलौज से धमकाने का मुकदमा दर्ज किया था। इसी के चलते देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, उनके कब्जे से एक i20 कर को भी जप्त किया गया है।
निरंजन शर्मा… एएसपी
