– गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्रामीण महिलाएं उन्हें पानी की समस्या से अवगत करा रही थीं, इसी दौरान वह नाराज हो गईं। यह वीडियो बमोरी विधानसभा का बताया जा रहा है।
बता दें कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रही हैं। वह लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर रही हैं। कभी वह कैरम खेलती हुई नजर आ रही हैं, तो कभी चूल्हे पर रोटियां बनाती हुई दिख रही हैं। कभी वह महिलाओं के साथ कंगन बनाती हुई दिख रही हैं। वह अपने प्रचार में महिलाओं से संपर्क कर रही हैं।
गुरुवार को वह गुना जिले की बमोरी विधानसभा में प्रचार करने के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खजूरी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रियदर्शनी राजे कार में बैठी हुई हैं। खजूरी गांव की कुछ महिलाएं उन्हे गांव में पानी की समस्या से अवगत करा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने महिलाओं से आवेदन लिखकर देने को कहा कि “आप लिखो और मुझे दो, मेरा काम नहीं है आपका काम करना। खुद अपना काम करना सीखो।” इस पर महिलाओं ने भी कहा कि हां मैडम हम लिखेंगे। आप जब बन जाओ तो एक बार आना जरूर गांव में।
वायरल बिडीओ…