– रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम दिग्वाड के धनवारे परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोडिंग ऑटो से कुछ लोग रातीबड़ जा रहे थे। तब ही ग्राम झालपिपली के पास लोडिंग ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसमें बैठे दो दर्जन लोग को चोटे आई, जिसकी सूचना 108 और पुलिस को दी गई। सभी घायलों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से 6 लोगों को रेफर कर दिया गया, बाकी लोगों का उपचार किया जा रहा है।