टीमवर्क के रूप में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें, तो सफलता मिलना निश्चित है- कलेक्टर श्री सिंह

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित…

– भैरूंदा में अधिक से अधिक मतदान के लिए बूथ अवेयरनेश ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उपस्थित सभी कर्मचारी को सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियॉ, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा शिक्षक शामिल हुये।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा की गत विधानसभा चुनाव में आपकी उर्जा, लगन और परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलो में शामिल रहा। आपकी कार्यकुशला और प्रयासों से ही जिले का मान बढ़ा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, बस मन में विश्वास होना चाहिए कि हम यह कर सकते हैं।

वही श्री सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए अथक प्रयास की आवश्यकता है।  श्री सिंह ने कहा कि धारा के साथ तो सभी बहते हैं, लेकिन धारा के विपरीत चलने पर ही हमें अपनी क्षमता को सिद्ध करने का मौका मिलता है और ऐसे लोग ही दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। 

वही श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम सभी का लक्ष्य है कि हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में भेरूंदा का प्रतिशत अधिक रहे, ताकि सीहोर जिले को सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना है। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य मिक्की माउस को भेरूंदा नगर की सड़कों पर घुमाया जाएगा।

कलेक्टर, प्रवीण सिंह सीहोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!