जो किसी से छल न करे वो साधु ~ प्रेम परमानंद महाराज…

पितृमोक्ष पूर्वजों की स्मृति में संगीतमय 7 दिवसीय श्री मद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन…

– ग्राम पानगुराडिया में ओम प्रकाश शर्मा (से.नि.शिक्षक) द्वारा अपने पूर्वजों स्व श्री पंडित छोटेराम शास्त्री स्व. श्रीमती श्यामा बाईं, स्व. पंडित श्री रमाकांत शर्मा, स्व. कु. आरती की स्मृति में 02 मई 2024 से 08 मई 2024 तक पितृमोक्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा पंडित प्रेम परमानंद महराज (उज्जैन) के मुखरबिंद के कही जा रही हैं, जिस में ग्राम के बड़ी संख्या में महिला पुरुष कथा का श्रवण करने आ रहे हैं।
आज उक्त उद्गार पंडित प्रेम परमानंद महाराज ने चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन व्यक्त किए। उन्होंने कहा सिर्फ वेश धर लेना ही साधु होने के लिए पर्याप्त नहीं है, प्रवत्ति साधु जैसी होनी चाहिए।
कथा में आज पिपरिया के विधायक ठाकुर नागवंशी सलकनपुर के युवा नेता प्रखर नायक के साथ पहुंचे और महाराज श्री से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कथा के आयोजक ओमप्रकाश शर्मा, हेमंत शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!