क्रिसेंट वाटर पार्क सीहोर में, 09 वर्षिय बालक की डूबने से मौत…

भोपाल के बिजनेसमैन का बेटा वाटर पार्क में डूबा, परिवार के साथ सीहोर आया था 09 वर्ष का आरुष, मां बोलीं-मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिली।

–  अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

भोपाल से सटे सीहोर के वाटर पार्क में 09 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वह परिजन के साथ वीकेंड मनाने आया था। स्वीमिंग पूल में खेलते-खेलते पानी में डूब गया। परिजन ने देखा ओर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, हादसा रविवार सुबह हुआ। बच्चे की मौत के बाद माता-पिता ने बेटे के नेत्र दान कर दिए हैं।

भोपाल के रहने वाले गौरव राजपूत का पेपर ट्रेडिंग का बिजनेस है। वह रविवार सुबह पत्नी अर्चना, 09 साल के बेटे आरुष, 02 साल के बेटे आरव और अपनी भाभी के साथ क्रीसेंट वाटर पार्क गए थे। आरुष वाटर पार्क में कम पानी वाले हिस्से में तैर रहा था। गौरव ऊपरी हिस्से में स्लाइडर पर थे। खेलत-खेलते आरुष पानी में डूब गया। मां अर्चना का ध्यान गया तो उसे पानी से निकाला। पिता को आवाज लगाई ओर परिजन द्वारा सीहोर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

आरुष के परिवार ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद वॉटर पार्क प्रबंधन ने फर्स्ट ऐड किट मांगी थी, लेकिन उन्होंने नहीं दी। वहीं क्रीसेंट वॉटर पार्क के मैनेजर ने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं। हमारे यहां हर स्विमिंग पूल पर 5-6 गार्ड तैनात रहते हैं। हमारी स्वयं की एंबुलेंस है। उसी से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी, गिरीश दुबे कोतवाली सीहोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!