हम हैं भेरूंदा के नागरिक, करेंगें शत-प्रतिशत मतदान…

अमित शर्मा, लाड़कुई/ भेरूंदा

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 04 मई2024 को प्रान्तीय शिक्षक संघ के आवाह्न पर सभी शिक्षकों की एक बैठक जेव्हीएम हायर सेकेंडरी स्कूल भैरूंदा में रखी गई। जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता को जागरूकता अभियान चलो बूथ की ओर दिनांक 07 मई 2024 दिन मंगलवार को अपने-अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र व सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें।
इस अवसर पर सभी शिक्षक साथियों ने संकल्प लिया की, हम सभी साथी अपने-अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाता भाइयों बहनों से अपील करेंगे की मतदान अवश्य करें यह हमारा अधिकार है।

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारे के साथ बैठक समापन हुई, इस अवसर बलराम पंवार राला प्रान्तीय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भैरुंदा, दिनेश कुमार शर्मा, विजय बजाज, महेश राजपूत, हरिओम मीना, राजेश गौड़, श्रवण पंवार, सूरजसिंह पंवार, दशरथ सिंह यादव, बृजेंद्र यादव, शानू कलमोर, राधेश्याम गौर, दयाराम बाकरिया, .राजेश मेहरा आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!