– तीसरे चरण के मतदान संपन्न हुए लेकिन पूर्व सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान की चर्चाएं चौक चौराहे के साथ सोशल मिडिया पर खूब हो रही है। लोगो का कहना है कि भेरुंदा के इतिहास मे शायद कभी नही हुआ जो इस बार हुआ है।
वही बाहर से आए नेता द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पोलिंग बूथो क्रमांक 05 पर फर्जी मतदान करने के कांग्रेस ने आरोप भी लगाए, ओर शिकायती आवेदन निर्वाचन आयोग व थाना भेरुंदा को देकर भाजपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
भैरुंदा ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष देवीसिंह थारोल ने भैरुंदा थाना प्रभारी को शिकायती पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग करते हुए, ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि विधायक ने भैरुंदा में अपने सैकड़ों साथियो के साथ भेरूदा के मतदान केंद्र 05 में फर्जी मतदान कराया गया।
वही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री थारोल ने यह भी कहा कि जबकि दूसरे जिले के व्यक्ति का प्रवेश निषेध था। लेकिन फिर भी विधायक बुधनी विधानसभा क्षेत्र में रहे। उक्त इन्ही बातों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचन आयोग को भी लिखित शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता, गोपाल शर्मा भेरूंदा
वही मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा के भेरूंदा में मतदान केन्द्र 05 पर फर्जी मतदान कराया गया है।
वही श्री थारोल ने कहा कि कहीं ना कहीं बीजेपी की हतासा और भेरूंदा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कमी नजर आई है। जिसके चलते बाहर से कार्यकर्ता बुलाने पड़े और उनके द्वारा फर्जी मतदान कराया गया, इसके साथ ही, कई गंभीर आरोप भी लगाए।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, देवीसिंह थारोल भेरूंदा
ये सरासर लोकतंत्र की हत्या है,
शिकायत दर्ज कराई-
कांग्रेस के युवा नेता एवं बुधनी विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे, विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा और प्रशासन ने मनमर्जी चलाई है, उससे यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है।
बुधनी विधानसभा में मतदान के दौरान जमकर फर्जी मतदान कराया गया। यहां पर खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन हुआ है। बाहर के विधायक दिनभर घूमते रहे और प्रशासन को यह नजर नहीं आया। प्रशासन ने पूरे चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया। कई बूथों पर फर्जी मतदान हुए हैं। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है और कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग तक जाएगी। हमने इसकी शिकायत भैरूंदा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को डर है कि कहीं उसकी पोल न खुल जाए, इसके लिए वे हर तरह के हत्कंडे अपनाकर सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं। वे हमारे कांग्रेस के नेताओं पर अनैतिक दबाव बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल कर रहे हैं। देश और प्रदेश में पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।