भेरूंदा नगर मे व्यापारी दुकान बंद करते समय दूकान के सामने फेक रहे कचरा, सीएमओ ने कहा होगी सख्त कार्यवाही…

घरों के सामने रोड धो रहे हैं रहवासी, व्यर्थ बहा रहे पानी, सख्त होगी कार्यवाही- मारूति शिशिर

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

नगर परिषद तो पूरी तरह चाहती है कि हमारे नगर का मार्केट साफ सुथरा और स्वच्छ दिखे। जिसके चलते नगर परिषद का कचरा वाहन रोजाना शाम को पूरे मार्केट में घूमता है और मुनादी भी की जाती है, कि दुकानदार अपनी दुकानों का कचरा, कचरा वाहन में ही डालें। लेकिन दुकानदार शाम को जब दुकान बंद करने के दौरान अपनी दुकानों के सामने कचरे का ढेर लगा देते हैं। जिससे नगर के मुख्य मार्ग में गंदगी फेल रही है, ओर इतनी समझाईश के बाद भी व्यापारियो पर इसका असर होता नजर नही आ रहा है।

वही देखने में यह भी आता है,कि रोजाना सुबह दुकानदार और रहवासी द्वारा नीलकंठ रोड, जेपी मार्केट, रायल मार्केट, आदि स्थानों पर अपनी दुकानों ओर घर के सामने रोड धोते नजर आते है। जब की गर्मियों में नगर परिषद द्वारा मुनादी कराई गई, कि पानी व्यर्थ ना बहाऐ, क्योंकि वाटर लेवल कम हो गया है ओर पानी की समस्या आ सकती है। लेकिन फिर भी रहवासी पर असर होता नजर नही आ रहा हैं। रोजाना सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच दुकानदार और रहवासी आपको रोड धोते नजर आएंगे ओर अपने मकान और दुकानों के सामने व्यर्थ पानी बाहर रहे हैं।

इनका कहना है।
दुकानदारों को कई बार समझाईश दी गई है, वही कुछ पर चालानी कार्यवाही भी की गई है। लगातार मुनादी कराई जा रही है, अगर फिर भी दुकानदार नहीं मानते हैं तो आने वाले समय मे सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रफुल्ल गठरे,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद भेरून्दा

दुकानदारों द्वारा जो शाम के समय दुकान बंद करने के बाद अपनी अपनी दुकानों के सामने कचरे के ढेर लगाते हैं। और रोजाना सुबह जो दुकानदार रोड धो रहे हैं और रहवासी भी अपने घरों के सामने रोड धो रहे हैं, व्यर्थ पानी बहा रहे है। उनके खिलाफ सख्त कार्य़वाही की जाएगी ओर नल कनेक्शन भी काटे जाएंगे।
मारूति शिशिर, अध्यक्ष नगर परिषद भेरून्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!