किसान ने नर्मदा पेयजल पाइप लाइन को किया क्षतिग्रस्त…

सम्बधित विभाग ने कार्यवाही हेतु, थाना गोपालपुर को लिखा पत्र…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
नर्मदा पेयजल छीपानेर पाइप लाइन को किसान ने मूंग के खेत में सिंचाई के लिए क्षतिग्रस्त कर दी। जहां एक तरफ ग्रामीणों को पेयजल के संकट से जूझ रहे है, परन्तु किसान की इस प्रकार ये कार्य किए जाने पर ग्राम पंचायत तथा सम्बधित विभाग ने थाना गोपालपुर को शिकायती पत्र लिखकर उक्त किसान पर कार्यवाही की मांग की है।

मामला भैरुंदा तहसील का है। जहां ग्राम पंचायत कुमनताल एवं गोपालपुर के बीच एक तालाब के पास किसान विरजोर आत्मज बाबूलाल मेहरा द्वारा छीपानेर जल शोध्रन संयंत्र स्थित 150 एम.एम. व्यास की राइजिंग मेन को स्वयं के खेत के पास से खेत मे मूंग की फ़सल को सिंचित करने के लिए पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तालाब भरा जा रहा है। जिसके कारण ग्राम कुमनताल, बचगांव सहित अन्य ग्रामों में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है ओर पर्याप्त मात्रा में पेयजल ग्रामीणों को प्राप्त नही हो पा रहा है।

क्षतिग्रस्त पाइप लाइन…

वही सूचना के बाद ग्राम पंचायत बचगांव सरपंच सतीश चौहान ने बताया कि थाना गोपालपुर के साथ ही पीएचई विभाग को इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद शिकायत के बाद पीएचई विभाग द्वारा भी थाना गोपालपुर में शिकायती पत्र लिखकर उक्त किसान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!