– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
नगर क्षेत्र के ग्राम तिलाडिया के लगभग 07 किसानों के खेतों से विद्युत ट्यूबवेल व कुआं मोटर की केवल वायर पर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया जिसको लेकर समस्त किसानों ने भेरूंदा थाना में एकत्रित होकर ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई जो किसानों के उपकरण चोरी हुए हैं जिसकी जांच करा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग।
क्षेत्र के किसानों ने ग्रीष्मकालीन लगाई मुंग-
भेरूंदा क्षेत्र में अधिकांश किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई है जिससे सिंचित करने के लिए खेत मे विधुत मोटर लगाई गई है, अब क्षेत्र के किसानों को चिंता सता रही है,कि उनके खेतों से मोटर के विद्युत केबल वायर चोरी होने लगे हैं सात किसानों की अलग-अलग 120 फीट लगभग सभी किसानों के 840 फिट केवल वायर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है।
जिसमे मुख्य रूप से किसान केवल राम मालवीय, जगदीश मालवीय, कमोद मालवीय, तुलसीराम राजपूत, वचन राजपूत, माखन सिंह धावरे, बलराम मालवीय के खेत पर लगी केबल वायर पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।