बीती रात्रि वारदात को दिया अंजाम, सुने मकान को बनाया निशाना…
नगदी, जेवरात सहित करीब 15 लाख रुपए के माल पर किया हाथ साफ…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सुने मकान को चोरो ने निशाना बनाते हुए लाखो के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया, सीहोर निवासी चितरंजन विजयवर्गीय परिवार के साथ राजस्थान के कोटा में शादी समारोह में शामिल होना गये थे।
बता दे कि बैंक से रिटायर्ड मैनेजर चितरंजन विजयवर्गीय अपने परिवार सहित राजस्थान के कोटा में परिवार के शादी समारोह के रोका कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वह घर लौटे तब उन्हें घटना का पता चला। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
दरअसल विगत दिनों दरमियानी रात को चोरों ने उनके घर पर धाबा बोला, चोर छत के रास्ते घर में घुसे और घर के प्रत्येक कमरे की उन्होंने तलाशी ली, इस दौरान चोरों ने घर में रखी अलमारी का ताला भी तोड़ा और सोने चांदी के जेवरात सहित घर में रखी नगदी पर भी हाथ साफ करते हुए, लगभग 15 लाख रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया, हालांकि चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।