– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी के भेरूंदा नगर के सीहोर रोड नाले में मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक के शव को नाले से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
वही जानकारी के अनुसार मृतक थाना नेमावर अंतर्गत ग्राम अकावलिया पिपलिया तहसील खातेगांव का बताया जा रहा है, वही सूत्रों की माने तो मृतक ग्राम बालागांव अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था, मृतक युवक नशे का आदि था।
नगर परिषद के मोक्ष वहन से मृत को सिविल अस्पताल भेरूंदा लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया, साथ ही थाना भेरूंदा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
घटना का बिडीओ…
