– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एमएस डाबर वनमंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं श्रीमति सुकृति औसवाल उपवनमंडलाधिकारी बुदनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके के द्वारा दल का गठन किया गया।

दल द्वारा हाथी घाट से नंदगांव सड़क मार्ग पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान दिन धोले लगभग 02 बजे पर वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह दोगुनी रफ्तार से वाहन को भागने लगा। वन हमले से घिरता देख कर वाहन चालक ग्राम नंदगांव मे मूंग की फसल लगी खेत रोड में भगाते हुए वन अमले के द्वारा घेराबंदी कर फोर व्हीलर मारुति मैजिक वेन बिना नंबर एवं सागौन 13 नग सिल्लिया जप्त की गई तथा वाहन चालक तत्काल मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वही वन उपज की कीमत 42,920/- रूपए, वही जप्त वाहन की कीमत लगभग 1,00,000/- बताई जा रही है, वही भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत वन अपराध पंजीबद्ध कर, फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।
