आजादी का महोत्सव:
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर यूफोरिया माइंस एण्ड मिनरल्स काँसोर्टियम एवं पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा भैरुंदा नगर में एक विशाल वाहन तिरंगा रैली निकाली गई।
09 अगस्त से 15 अगस्त तक देश में देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं देशभक्ति की भावना जागरूक करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को बुदनी के भैरुंदा नगर में यूफोरिया माइंस एण्ड मिनरल्स काँसोर्टियम तथा पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा भैरुंदा नगर के गायत्री विहार कॉलोनी से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल पेट्रोल पंप पहुंची। जहां यात्रा का समापन किया।
इस यात्रा में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक सहित कंपनी के समस्त स्टाफ एवं संबंधित अधिकारी भी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। भैरुंदा थाना द्वारा पुलिस बल भी लगाया गया। जिससे शांतिपूर्वक आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा शांतिपूर्वक निकाली गई।
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी…
