– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
नगर के बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय संचालक विनय यादव ने झंडा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पूरे स्कूल प्रांगण को तिरंगे के तीन रंगो से सजाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक दिन पूर्व 14 अगस्त को तिरंगा रैली निकाल कर नगरवासियों को देश प्रेम का संदेश भी दिया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर झंडा वंदन, राष्ट्रगान के बाद रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र-छात्राओ द्वारा दी गई, कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प सुमन अर्पित कर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, देश भक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी।

कार्यक्रम में संचालक विनय यादव द्वारा बच्चों को अपने भीतर बैठे सरल मन की बातों को स्वीकारने की बात कही साथ ही स्वतंत्रता के सही मायनो से अवगत कराया। ध्येय वाक्य ‘सा विद्या या विमुक्तये’ के अर्थ को समझाया। इस अवसर पर शाला स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

