गोपालपुर पुलिस ने पशु व वेयर हाउसो से मूंग चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार…


अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे हो रही चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तहत थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व टीम गठित की, टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
फरियादी दयाराम बारेला निवासी गादलिया ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट की, कि उसके घर के बगल में बनी टापरी मे बंधे दो बकरो को रात के समय कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुध्द चोरी की धाराओ मे मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह गौड़ के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई, टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो की तलाश शुरु की गई, मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध अवस्था दो युवक को ग्राम छापरी मे बकरे बेचने की फिराक मे घुम रहे है। सूचना पर दोनो संधिग्ध युवको को थाना लाकर बारिकी से पुछताछ करने पर ग्राम गादलिया से बकरे चोरी करना बताया व अन्य चोरियो के संबंध मे पुछताछ करने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर ग्राम निमोटा के वेयर हाउस जो की थाना गोपालपुर के अन्य अपराध होने से व थाना भैरुंदा क्षेत्र स्थित ग्राम पलासी वेयर हाउस से मूंग चोरी करने का खुलासा किया। पुलिस ने थाना गोपालपुर से चोरी किये गये बकरे व मूंग मशरुका जप्त किया, व आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

नाम आरोपीगणः – 

1. आशीष पिता भगवान ककोडिया निवासी छापरी
2. लक्ष्मीनारायण उर्फ अल्कू पिता श्रीनिवास धुर्वे निवासी छापरी
3. अंकित पिता जयनारायण भल्लावी निवासी छापरी
4. महेन्द्र पिता रतिराम विश्वकर्मा निवासी पलासीकलां, भैरुंदा
5. अरुण उर्फ रोहित पिता गोकूल ककोडिया निवासी छापरी
6. अमर सिंह पिता भगवान सिंह ककोडिया निवासी छापरी 
7. अन्य 03 विधियों के विरूद्ध बालक

सहरानीय योगदान- थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. महेन्द्र सिंह गौड़, सउनि विजय यादव, मनोहर सिंह ठाकुर आर. 741 संजय राजपुत, आर. 772 विशाल सिंह तोमर, आर.536 प्रकाश नरें, आर.676 अशोक कीर, आर.315 विकास सिंह तोमर, का सराहनीय योगदान रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!