भैरूंदा में मीणा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, छात्र की निर्मम हत्या को लेकर की कार्यवाही की मांग…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
नर्मदापुरम जिले के हासलपुर के छात्र हर्ष मीणा की निर्मम हत्या के विरोध में मीणा समाज द्वारा भैरूंदा में तहसीलदार सौरभ शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए, पीड़ित परिवार को 05 करोड़ का मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।
सौपा ज्ञापन…
बता दे कि नर्मदापुरम जिले के हासलपुर के रहने वाले छात्र हर्ष मीणा 18 अगस्त, 2024 को लापता हो गया था। परिजनों द्वारा थाने में उक्त छात्र की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता से नही लिया गया। जिसके उपरांत 22 अगस्त को हर्ष का शव इटारसी के पास एक गड्ढे में मिला। जिसको लेकर मीणा समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में मीणा समाज ने यह भी कहा कि तत्काल प्रभाव से नर्मदापुरम देहात टीआई प्रवीण चौहान को हटाए जाएं व मामले की सीबीआई जांच हो, अपराधियों पर तत्काल कार्यवाही की जाएं और पीड़ित परिवार को 05 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएं।
वही चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मीणा समाज द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी तमाम जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
