बचपन में लगा करंट, 6 महीने कोमा में रहे, 80% आंखों की रोशनी गंवाई…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर मध्य प्रदेश के कपिल ने जूडो में देश को दिलाया पहला मेडल, करंट से आंखों की 80% रोशनी गंवाई, ओर अब आंखों का तारा पेरिस पैरालिंपिक में मध्य प्रदेश कपिल परमार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने जे1 60किग्रा पुरुष पैरा जूडो स्पर्धा में ब्राजील के एलिल्टोन डी ओलिवेरा को हराकर कांस्य पदक जीता और भारत को जूडो में पहला पैरालंपिक पदक दिलाया। ओर यह कारनामा महज 33 सेकंड में 10-0 से हराकर मेडल जीता पैराओलंपिक के इतिहास में भारत में जूडो में पहली बार कांस्य पदक जीते हैं कपिल मध्य प्रदेश राज्य जूडो अकादमी भोपाल के प्लेयर है, कपिल परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था।
वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल परमार को वीडियो कॉलिंग कर इस जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देश के प्रधानमंत्री से बातचीत…