शिव के गढ़ में गरजे पटवारी, भेरूंदा दुर्गा मंदिर चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज विशाल किसान न्याय ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे, गुरुवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भैरूंदा में आयोजित कांग्रेस की ट्रैक्टर किसान न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए, दुर्गा चौक पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी की हत्या भाजपा कराना चाहती हैं। उनके नेता, विधायक व मंत्री जीभ काटने, हत्या करने की राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि जो तुम्हारी दादी का हश्र हुआ, वहीं तुम्हारा होगा। तुम आतंकवादी हो उन्होंने सवाल किया कि आखिर देश के प्रधानमंत्री व बोजेपी को राहुल गांधी के खिलाफ इतनी नफरत क्यों हैं। क्योंकि उन्होंने इस देश के नागरिकों से 4000 किमी, न्याय यात्रा निकालकर प्रेम, मोहब्बत और प्यार की बात की। उन्होंने किसानों के बच्चों, संविधान बचाने, जातिगत जनगणना कराने, आरक्षण बचाने, किसानों को उपज का एमएसपी दिलाने, गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों की बात की, तो यह भाजपा को नहीं भाई और अब केंद्रीय मंत्री सहित उनके नेतागण राहुल गांधी की हत्या करने की बात कह रहे है। जबकि इस देश के एक-एक नागरिक का प्राचीन भारत का इस तरह का कोई इतिहास नहीं है।

किसानों को उपज का मूल्य दिलाने जारी रहेगा कांग्रेस का आंदोलन-

जीतू पटवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री अपने आपको किसान हितेषी बताते हैं। बीते 20 वर्षों में सैकड़ो बार कहा कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन किसानों का भला केंद्र व राज्य सरकार आज तक नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने 18 वर्षों तक शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाएं रखा, लेकिन किसानों के लिए क्या सुविधाएं, यहां पर मिली। उन्होंने हर बार कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और किसानी क्या होती हैं यह मैं अच्छे से जानता है, उसके बाद भी भाजपा ने किसानों का मजाक उड़ाने का काम किया। इसका सबूत 2023 का भाजपा का घोषणा पत्र है, जिसमें उन्होंने 2700 रुपए प्रति क्लिंटल गेहूं 3100 रुपए धान व 3000 रुपए में मक्का खरीदने का वादा किया था। लेकिन सरकार अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि भाजपा तो किसानों से किया वायदा पूरा नहीं कर पाई, लेकिन जब तक किसानों का सोयाबीन 6000, मक्का 3100, गेहूं 3250, धान 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदेगी तब तक कांग्रेस का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। जिसमें आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके बाद मंडियों में ताला बंदी की जाएगी, ओर यदि इसके बाद भी मांग नहीं पूरी होती हैं तो विधानसभा का घेराब होगा।

पटवारी ने कहा कि इस देश की अर्थव्यवस्था किसानों पर निर्भर हैं। जब किसानों के पास पैसा आता है तो बाजार में सभी दुकाने चलती हैं। लेकिन इस समय सरकार ने किसानों की कमर तोड़ रखी हैं। एक तरफ तो समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज का सहीं दाम नहीं दिया जा रहा, दूसरी और इस क्षेत्र का किसान मूंग के पैसे के लिए सरकार की चौखट पर भीख मांग रहा है। इस क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री होने के बाद भी उनके क्षेत्र का किसान परेशान है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिवराज सिंह चौहान को पसंद नहीं करते। इसी कारण जब इस प्रदेश की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया तो मोदी ने उन्हें हटाकर दूसरा मुख्यमंत्री बना दिया।

गौ-शालाओं से भाजपा ने छीना चारा-

जीतू पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में जिन गौ-शालाओं को शुरु कराया गया था, भाजपा की सरकार ने उनसे चारा भी छीन लिया। कई गौ-शालाएं बंद कर दी गई। जिससे गौ माताएं सड़को पर भटक रही हैं और वाहनो की टक्कर से आए दिन उनकी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि गाय हमारी माता हैं और हमें रोड पर छोड़ना आता है। जबकि गाय इस देश की प्राचीन विरासत व आस्था है।

एसडीएम को विभिन्न मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन-

काॅग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती व युवा जिलाध्यक्ष संजय पटेल द्वारा एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि फसलों के दाम एमएसपी पर मिले, बड़े हुए बिजली के बिल वापस लिये जाएं, रेलवे व नेशनल हाईवे में अधिगृहित्त भूमि का उचित मुआवजा दिया जाये, गरीब, अज, अजजा व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार बंद किये जाये, गौ-वंश की सुरक्षा करते हुए उनकी दुर्दशा पर ध्यान दिया जाये, प्रस्तावित रातापानी अभ्यारण में आदिवासियों के विस्थापन को रोका जाए, प्रदेश की सबसे पुरानी गौ-शाला देलावाड़ी को पुनः शुरु किया जाये। इसके अतिरिक्त बिगढ़ती आर्थिक स्थिति, लगातार बड़ रही बलात्कार की घटनाओं पर भी तुरंत संज्ञान लिया जाए। 

ट्रैक्टर रैली मे पहुंचे सैकड़ो की तादात मे ट्रैक्टर- 

कांग्रेस की किसान ट्रैक्टर रैली में विभिन्न गांवो के किसानों ने 360 से अधिक ट्रैक्टर लेकर आये। रैली का शुभारंभ क्षेत्र के गांव नंदगांव से हुआ। जिसकी अगुवाई पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, विक्रम मस्ताल, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, संजय पटेल द्वारा की गई। प्रशासन द्वारा वाहनों की अत्याधिक संख्या को देखते हुए कृषि उपज मंडी गेट पर बेरिगेटिंग कर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए रैली सभा स्थल पर पहुंची। इस दौरान सड़को पर जाम की स्थिति रही।

पीसीसी चीफ ने दुर्गा चौक पर बनाई चाय, कर्मचारी को भी पिलाई-

कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दुर्गा चौक पर आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के बाद चौक पर स्थित महाशक्ति मधुशाला पहुंचे। जहां उन्होंने दुकान पर चाय बना रहे एक युवक से चाय की तपेली लेकर खुद अपने हाथी से चाय बनाई। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस के नेता भी थे। लगभग 7 मिनट में चाय बनकर तैयार हुई इसके बाद उन्होंने खुद तो चाय पी ही साथ ही दुकान पर चाय बनाने वाले कर्मचारी को भी पिलाकर उसे मेहनताना भी दिया।

कांग्रेस की विशाल न्याय यात्रा में सक्रिय रहे जेब कतरे, पूर्व मंत्री सहित करीब 01 दर्जन लोगों की जेब पर किया हाथ साफ-

भैरुंदा में कार्यक्रम के दौरान जेबकतरे भी पूरी तरह सक्रिय रहे और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल की जेब से करीब 45,000 रुपए उड़ा दिए तो वहीं अन्य नेताओं की जेब से भी लगभग एक लाख रुपए उड़ाए गए हैं। जिसकी शिकायत पूर्व मंत्री सहित अन्य नेताओं ने भैरुंदा थाना पहुंचकर की। घटना की प्राथमिकी भैरूंदा थाने में पहुंचकर राजकुमार पटेल सहित अन्य लोगों ने दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को भी कांग्रेस नेताओं ने अवगत कराया।

वही जानकारी के अनुसार नेहरूगांव से कांग्रेस नेता 23,000/- गबरू पटेल 8,000/- चंदर मीना 4,000/- दिनेश कुशवाह 8,000/- गौरीशंकर मीना 10,400/- अनार सूर्यवंशी 4,000/- सहित एक दर्जन लोगों की जेब पर किया हाथ साफ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!