– अमित शर्मा, लाड़कुई/ भेरूंदा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर यूफोरिया माइन्स एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड एवं पावर मैक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा पौधारोपण किया गया इस दौरान पौधारोपण को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया।
सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम चंदपुरा में तालाब के चारो ओर पौधरोपण किया गया। जिसमें अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपे कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वही कंपनी के पारुल शर्मा ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमारे द्वारा पौधारोपण किया गया। करीब 500 पौधे लगाएं गए और आगे भी और पौधे लगाने का लक्ष्य लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में सरपंच राजा मेहरा सहित ग्रामीणों का बेहतर सहयोग रहा। इस दौरान सीनियर मैनेजर मोहन राओ, मैनेजर दिनेश कुशवाह, एचआर राहुल रघुवंशी, छत्रपाल यादव, भानु प्रताप सिंह सहित कंपनी के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
