– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
नगर में 23 सितंबर को किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन द्वारा आक्रोश ट्रैक्टर व वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है, वही जानकारी देते हुए किसान संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 23 सितंबर दिन सोमवार को भैरूंदा में किसानों द्वारा 1000 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ ऐतिहासिक आक्रोश ट्रैक्टर एवं वाहन रैली निकाली जा रही है। रैली के पश्चात किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम S.D.M को ज्ञापन सौपा जाएगा।
बता दे कि प्रदेश भर मे कई संगठन किसानो की मांगो को लेकर लगातार ऑदोलन कर रहे है, इसी क्रम भैरूंदा में भी मक्का, धान, गेहूं व सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ने की मांग को लेकर समस्त किसान संगठन एकजुट होकर 23 सितंबर को भेरूंदा में आक्रोश ट्रैक्टर एवं वाहन रैली निकाली जाएगी, वही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे, जिसको लेकर किसान संगठन द्वारा गांव – गांव जाकर किसानो को एकजुट करने की कवायद भी की जा रही हैं।
वही बताया कि फसलो के दाम बढ़ाए जाने को लेकर व भेरूंदा में नवीन मंडी जल्द शुरू करने जैसी मांगों को लेकर किसान स्वराज संगठन द्वारा आक्रोश ट्रैक्टर एवं वाहन रैली निकाकर सरकार को चेतावनी दी जाएगी, कि अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो हम सारे किसान संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
वहीं आगामी 23 अगस्त को 1000 के करीब ट्रैक्टर किसान आक्रोश रैली में शामिल होंगे की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें रैली के पश्चात अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा जाएगा, तो वही पूरा आंदोलन शांतिप्रिय ढंग से किए जाने की बात कही गई।
