सलनकपुर के प्रसिद्ध देवी धाम में लड्डू के प्रसाद पर उठे सवाल…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
अभी तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू का मामला शांत हुआ नही था, कि मध्यप्रदेश के बुधनी विधानसभा अंतर्गत रेहटी तहसील में स्थित प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में विगत कई वर्षों से मध्यप्रदेश आजीविका मिशन की बहनों द्वारा देवी धाम सलकनपुर परिसर में अंदर काउंटर लगा कर भक्तो के लिए प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू बेचने का कार्य करती थी, इस प्रसादी केंद्र का शुभाराम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया था। 

विगत 23 सितंबर को मंदिर समिति द्वारा एक आवेदन कलेक्टर और एसपी को दिया गया। जिसमे प्रसाद के स्टॉल को मंदिर परिसर से हटाने की बात कही गई है, इसी सिलसिले में मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय से चर्चा की, तो उन्होंने बताया की अजीविका मिशन का जो प्रसादी स्टॉल लगता था और उनके पैकेट पर देवी धाम का नाम लिखा था, एवं कुछ लोगो ने शिकायत भी की लड्डू अच्छे नही है इसी लिए हमने प्रशासन को आवेदन देकर अवगत कराया कि पैकेट पर लिखा देवी धाम का नाम हटाया जाए, ओर मंदिर परिसर से हटाकर कई ओर स्टाल लगाने के लिए स्थान दिया जाए।

वही जब प्रसादी केंद्र पर पहुंचकर देखा तो वहा अलग ही नजारा था, वहा की संचालक रजनी ने बताया की हमारे लड्डू में कोई भी सामग्री अमानक नही है, बेसन की दाल हम खुद निर्मित करते हैं एवं नोवा घी के साथ पूरी शुद्धता से बनाते हैं। 

वही देखने वाली बात है कि आजिवीका केंद्र स्व-सहायता समूह की बहने अच्छे के कार्य कर रही है ओर किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर नही आ रही है, अगर केंद्र बंद होता है तो इन बहनों का लाखो का नुकसान हो जाएगा। लेकिन ट्रस्ट द्वारा दिए गए आवेदन पर प्रशासन क्या संज्ञान लेता है, यह देखने वाली बात होगी।

सलकनपुर देवीधाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!