– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले मे विगत तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सोयाबीन की फसल खराब होने को लेकर किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण जनता ने पानी में भरे खेतों में खड़े होकर कटी हुई, सोयाबीन फसल को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की गई, कि सीहोर जिले के दर्जनों गांव में कटी हुई सोयाबीन की फसल अधिक वर्षा होने से खराब हो गई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
जिसमें सीहोर जिले के ग्राम लसुनिया धाकड़, ग्राम चंदेरी, ग्राम राम खेड़ी, ग्राम रलावती, ग्राम छोटी क्लास, ग्राम ताजा संग्रामपुर ऐसे दर्जनों गांव के किसानों की फैसले बे मौसम बरसात से खराब हो गई है। जिसको लेकर किसानों ने पेड़ों पर चढ़कर घंटी बजाकर व शंखनाद करते हुए आंदोलन किया। वही किसानों की फसल का आरबीसी 64 के अंतर्गत राहत राशि देने के साथ किसानों को बीमा राशि दिलाई जाने की मांग की। वही कहा कि किसानो की सोयाबीन की फसल 6,000/- रूपए प्रति क्विंटल किया जाए। इस बात को लेकर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।
अनोखा ऑदौलन…
इस ऑदौलन मे गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया ओर हाथों में खराब सोयाबीन की फसल को लेकर प्रदर्शन किया।
एमएस मेवाड़ा, किसान नेता
