हिन्दू पूजा अनुसार आंवलीघाट और कालियादेव की क्या है धार्मिक मान्यता और परंपरा…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

  • धार्मिक आस्था के केन्द्र – आंवलीघाट और कालियादेव धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार हिन्दू पूजा-पद्धति में अमावस्या से लेकर एकादशी तक अनेक प्रकार के व्रत एवं पूजन का विधान है। लोग अपनी आस्था एवं श्रद्धा के अनुसार विभिन्न धार्मिक स्थलों, तीर्थ स्थानों एवं पवित्र नदियों में स्नान और पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ती करते हैं। भूतड़ी अमावस्या एक ऐसी तिथि है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान और पूजा अर्चना करते हैं। भूतड़ी अमावस्या नाम से कई लोगों को भूतों से जुड़ी अमावस्या होने का भ्रम हो जाता है, लेकिन इसका भूतों से कोई संबंध नहीं है। वास्तव में इसका अर्थ नकारात्मक विचारो से मुक्ति पाना है। यह नकारात्मक विचार किसी भी रूप में मस्तिष्क में हो सकते हैं। भूतड़ी अमावस्या पर ऐसे नकारात्मक विचारों से मुक्ति या त्याग के लिए पवित्र नदियों में स्नान का विधान है। सीहोर जिले में नर्मदा तट पर स्थित आवंलीघाट और ग्राम नादान के पास कालियादेव ऐसे दो पवित्र स्थान है जहॉं बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पूजा अर्चन के लिए आते हैं। इछावर तहसील के ग्राम नादान के पास घने जंगलों में कालिया देव स्थान पर विशाल मेले का आयोजन भी होता है।

नर्मदा तट पर स्थित आवंली घाट का पौराणिक महत्व-

आंवलीघाट का आध्यात्मिक दृष्टि से खासा धार्मिक महत्व है। बड़ी संख्या में श्रृद्धालु दूर-दूर से मॉ नर्मदा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। यहां पर हत्याहरणी हथेड़ नदी एवं नर्मदा का संगम स्थल हैं। इस कारण इसका महत्व और अधिक है। कहा जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास काल के दौरान कुछ समय यहॉ बिताया था।

ऐसी किवदंती यह भी प्रचलित है कि महाभारत युग में भीम द्वारा मां नर्मदा से विवाह करने के लिए नर्मदा नदी का जल प्रवाह रोकने के लिए जो चट्टाने यहां नर्मदा में डाली थीं, वह आज भी वहीं जमीं हैं। एक अन्य किवदंती के अनुसार लक्ष्मी जी रथ पर सवार होकर यहां कुंती से मिलने आई थी। उस रथ के पहियों के निशान आज भी पत्थरों पर दिखाई देते हैं। आंवली घाट पर लक्ष्मी कुंड, ब्रह्म पाश, भावनाथ बाबा की टेकरी, छोटे दादा धूनीवाले का स्थान नर्मदा मंदिर, हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर दोनों ओर प्राचीन काल का नर्मदा मंदिर एवं राम जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिर स्थित हैं।

कालियादेव मेला-

कालियादेव मेला जनजातीय संस्कृति और परंपरा की अनुपम छटा बिखेरता है। आज भी जनजातीय वर्ग के लोग अपनी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत संजोए हुए हैं। वे आदिम संस्कृति को छोड़े बिना वर्तमान के साथ संतुलन स्थापित कर अपने जीवन में वास्तविक आनंद पलों को खोज लेते हैं।

इछावर तहसील के ग्राम नादान के पास सागौन के घने जंगलों में कालिया देव नामक स्थान है। यहां से निकली सीप नदी पर कालिया देव का झरना है। यहॉं हर वर्ष पितृ मोक्ष अमावस्या पर रात्रि में मेला लगता है। झरने के पास ही एक छोटा मंदिर है। कालिया देव मंदिर के नीचे एक गहरा कुंड हैं जिसमें सीप नदी का पानी गिरता है। इस गहरे कुंड को यहां के जनजातीय बंधु पाताल लोक का रास्ता भी कहते हैं। यहॉ कई ऐसे स्थल हैं जो प्राकृतिक सौंन्दर्य से भरे हैं।

भूतड़ी अमावस्या पर इस क्षेत्र के जनजातीय समुदाय के महिला, पुरूष, बच्चे बड़ी संख्या में शाम को पहुंचने लगते हैं। सीप नदी में कालियादेव की पूजा अर्चना करते हैं। यहॉं रात्रि में विशाल मेला लगता है। इस मेले में लाखो की तादात मे श्रृद्धालु पहुंचते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!