– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
नगर क्षेत्र के ग्राम हाथीघाट एवं पाॅचोर के बीच अंबर नदी में ग्रामीणो द्वारा मगरमच्छ के देखे जाने के बाद ग्रामीणो मे भय का माहौल है।
बता दे कि विगत दिनो एक बकरी चराने गये व्यक्ति को अंबर नदी मे मगरमच्छ दिखा था, वही दो दिन पूर्व एक किसान द्वारा भी मगरमच्छ को देखा ओर उसका बिडीओ बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल किया गया।
वही आज वन परिक्षेत्र लाड़कुई वन अमले द्वारा ग्राम हाथीघाट पहुंचकर मगरमच्छ स्थल का निरीक्षण किया, तो वही ग्रामीणो को समझाइश दी गई।
वही जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद्र उईके ने बताया कि विगत दिनो हाथीघाट के ग्रामीणो व मिडिया मे खबर प्रकाशित होने पर ग्राम हाथीघाट अंबर नदी मे मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके उपरांत वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर आज दल का गठन किया गया और दल द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया, जो ग्राम पाॅचोर व हाथीघाट के मध्य है, वही हाथीघाट ग्राम से लगभग दो किलोमीटर के करीब दूरी है, इस दौरान नदी का जल स्तर बड़ा हुआ है, हाथीघाट मे डेम बना होने से नदी मे पानी भरा होने के चलते रेस्क्यू नही किया जा सकता है। जिसको देखते हुए, दल द्वारा नदी क्षेत्र से लगे निवासरत लोगो को समझाइश दी गई है कि नदी के गहरे पानी मे ना जाए, साथ ही रात्रि के समय नदी के किनारे पर ना जाए ओर ना ही अपने मवेशियो को जाने दे, साथ ही अन्य सावधानिया बरतने की बात कही।