– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
आगामी 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भैरूंदा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस आयोजन के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।