गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद द्वारा छात्राओं एवं सफाई मित्रों को किया सम्मानित…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ किया गया था। जिसमें नगर, प्रदेश व देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। इसी के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर के कृषक संगोष्ठी भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर समापन किया गया। वही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर के द्वारा भी नगर वासियों, सफाई मित्रों के साथ नगर परिषद की टीम को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वही इस अवसर पर छात्राओ एव सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया, वही सफाई मित्रों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने नगर भेरूंदा को नंबर वन बनाने में पूरा सहयोग करें रहे है। हम आपके साथ हैं। 

इसके उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वही 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाऐ गए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे रंगोली, चित्रकला, निबंध, वाहन रैली, बच्चों की रैली, सफाई अभियान चलाया गया। जो की नगरवासियों को जागरूक करने के लिए था। जिन छात्र-छात्राओं ने रंगोली ड्राइंग में भाग लिया था। उनको नगर परिषद की ओर से प्रमाण पत्र एवं टिफ़िन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र एवं टिफ़िन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद नगर में बने कार्यालय, दुकान, रेस्टोरेंट को स्वच्छता के आधार सम्मानित किया गया। जिसमें रेस्टोरेंट के लिए साई सेलिब्रेशन को , कपड़े दुकान में मोहन रेडीमेड को सम्मानित किया तो वही मंगल सिंह कुशवाहा मधुशाला के लिए सम्मानित किया गया। स्वच्छ कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को एवं स्वच्छ मार्केट में नीलकंठ रोड को सम्मानित किया। स्वच्छ स्कूल के विजेन्द्र कुमार शर्मा के शुभम कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति  शिशिर, अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, जनपद सीईओ प्रबल अलजरिया, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल के बच्चे एवं सफाई मित्र, नगर परिषद की टीम मुख्य रूप से उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!