रेहटी वन क्षेत्र में लगातार हो रहा है अवैध सिल्लियों का परिवहन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

रेहटी क्षेत्र में नहीं थम रहा, अवैध रूप जंगलों की कटाई का सिलसिला…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
वन परिक्षेत्र रेहटी अंतर्गत वन क्षेत्र में अवैध रूप से वनों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है, जिसको लेकर पूर्व में भी खबरें प्रकाशित की गई, जांच हुई, लेकिन निष्कर्ष कुछ नजर नहीं आया। वही इन दिनों भी सूत्रों के हवाले से वनों की अवैध कटाई का सिलसिला बदस्तूर जारी होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। 

   वही देखा जाए तो विगत दिनों से सोशल मीडिया पर एक बिडीओ वायरल हो रहा है, जिसमें मोटरसाइकिलों पर सागौन के सिलसिला रख परिवहन की जा रही है, वही बिडीओ की पड़ताल के बाद सूत्रों के हवाले से वन क्षेत्र रेहटी के अंतर्गत आने वाले बनियागांव चकल्दी का बताया जा रहा है।

   वहीं जहां एक और जंगलों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी है, तो इस बीच बुधनी एसडीओ सुकृति ओसवाल व परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी द्वारा रेहटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले आरा मशीन व फर्नीचर मार्ट की जाॅच की गई, जांच के दौरान वन परिक्षेत्र बुदनी व रेहटी का वन अमला मौजूद रहा, वही जानकारी देते हुए बताया कि इस जांच मे किसी भी प्रकार की कोई अवैध लकड़ी नही पाई गई।

अवैध रूप से सागौन की सिल्लियो का परिवहन…

वही अब सवाल यह कि अवैध रूप से सागौन की सिल्लियो का परिवहन होते बिडीओ वायरल हो रहा है, लेकिन लकड़ीया जा कहा रही है। क्योकि जांच के दौरान अवैध लकड़ी मिल नही रही, तो फिर यह जा कहा रही है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा लगातार रात्री गस्ती भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!