– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
दिनांक 02 अक्टूम्बर 2024 को डायल 100 वाहन पर सूचना प्राप्त हुई कि सलकनपुर यात्री द्वारा बताया गया कि रामनगर के पास एक व्यक्ति चिल्लाकर मदद मांग रहा था कि मेरी बहन के साथ कुछ अज्ञात लोग पकड़कर दुष्कर्म कर रहे है। सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचकर घटनास्थल की तस्दीक की गई, जहां एक महिला के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बुदनी मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 358/24 धारा 70(1), 309(4), 351(2), 115(2) बीएनएस ईजाफा धारा 3(1)(W)(ii), 3(2)(V), 3(1)(द)(ध), 3(2)(Va) एससी/एसटी एक्ट का अपराध कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुदनी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार कड़ी मेहनत एवं लगन से अज्ञात आरोपियो की पतारसी की गई। जिसमें घटना के कुछ समय बाद ही संदेहियो को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर आरोपियो को चिन्हित किया।
आऱोपीगण-
1. अंकित राजपूत पिता अशोक सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी रामनगर,
2. युवराज राजपूत पिता दिनेश सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम रामनगर,
3. नितिन उर्फ गोलू राजपूत पिता संतोष सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी रामनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में SDOP महोदय शशांक सिंह गुर्जर, निरी. चैनसिंह रघुवंशी, उनि संदीप जाट, उनि राजेश मालवीय, प्रआऱ लोकेश रघुवंशी, प्रआऱ. रामप्रसाद सोनी, प्रआऱ. घनश्याम दमाड़े, प्रआऱ. सतीश रणवीर, मप्रआऱ. मीनाक्षी दामले, आऱ. हर्षित मालवीय, आऱ. सोनू चौहान, आऱ. अरूण भलावी , आऱ. मुकेश उइके , आऱ. सिद्धार्थसिंह राजपूत, आर. प्रकाश बरखने, आऱ. हिमांशू राजपूत, मआऱ. दीपिका चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।