गौ-वंश से भरी आयशर ट्रक को पकड़ा, पुलिस ने पशु क्रूरता का मामला की किया दर्ज…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले के भैरुंदा में गोवंश से भरे एक आयशर ट्रक को रहवासियों ने पकड़कर पुलिस कर हवाले कर दिया। परन्तु मौके देख ट्रक चालक भाग खड़ा हो गया। वही भैरुंदा पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

मामला भैरुंदा थाना क्षेत्र का है। जहां कुछ रहवासियों ने भैरुंदा के सीहोर नाका पर एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीई 1474 को रोका, लेकिन मौके देखा ट्रक ड्राइवर भाग निकला। जब रहवासियों ने ट्रक मे बंधी तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें ठूस-ठूस कर 14 गोवंश भरे हुए थे। जिसमे एक बछड़ा मृत मिला व चार बछड़े घायल अवस्था मे मिले। अन्य बछड़ो को भैरुंदा के गौशाला में छोड़ा गया। फिलहाल भेरुंदा पुलिस द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

गौ-वंश से भरा ट्रक पकड़ा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!