– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले की भेरूंदा जनपद के ग्राम पंचायत लाडकुई में बड़ा बाजार श्रीराम जानकी मंदिर दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मां भगवती की पूजा अर्चना और आरती के बाद भव्य जगराते का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
वही रात्रि जागरण में शाहगंज के भजन गायिका गुंजन और गुनगुन तिवारी ने देवी के जस व भजनो की शानदार प्रस्तुति से समा बांदा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनो पर भक्त भी जमकर थिरके और भजन संध्या का आनंद लिया, देर रात तक कलाकारो ने भजनो की प्रस्तुति दी। वही समिति के सदस्यों ने विशेष रूप से अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में ग्राम व क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।