– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
आए दिन विवादो में रहने वाली आष्टा की जनपद पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रही है। जनपद में लोकायुक्त की टीम पहुंची और एक व्यक्ति को रंगे हाथो पकड़ा, वही एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
लोकायुक्त की पहुंची आष्टा जनपद पंचायत…
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर में जनपद पंचायत कार्यालय में अचानक लोकायुक्त की टीम पहुंची और स्वच्छता विभाग के पीसीओ को 03 हजार की रिश्वत लेते हुए, रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान लोकायुक्त की टीम को देख मौके का फायदा उठाकर एक अधिकारी स्वच्छता प्रभारी समन्वय गौरव राठौर फरार हो गया। फरार होने के बाद से लोकायुक्त की टीम राठौर की सरगर्मी से तलाश कर रही है। फरार हुए गौरव राठौड़ की तलाश मे लोकायुक्त टीम द्वारा सर्चिग शूरू कर दी है। वही टीम द्वारा उसके घर पर भी दबिश देने की बात कही। इसके साथ ही गौरव राठौर के बैंक खातों की भी जांच टीम द्वारा की जा रही है।
उक्त पूरा मामले में आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत मूंदीखेड़ी का है, जहाॅ के रोजगार सहायक राजेश सेन ने लोकायुक्त में शिकायत कर बताया था कि गिरफ्त में आया, अर्जुनसिंह ठाकुर पीसीओ स्वच्छ भारत अभियान की फाइल स्वीकृति के लिए रुपए लेता था।
इस पूरे मामले में लोकायुक्त पुलिस टीम की इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया की शिकायतकर्ता राजेश सेन एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहा शिकायत की ओर एसपी ने मुझे केस दिया, जांच में हमने पाया कि अर्जुनसिंह ठाकुर शौचालय की फाइल आगे बड़ाने के नाम पर पैसे लेता था, जो रंगे हाथों पकड़ाया है, और पेमेंट होने के लिए फाइल गौरव राठौर के पास जाती थी, तो वो भी पैसों की मांग करता था जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में शो हो रहा है, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
