सीहोर जिला मुख्यालय पर आवासीय विद्यालय से लेकर चर्च ग्राउंड तक मैराथन में दौड़े पुलिस के जवान, अन्य विभाग के अधिकारी, छात्र एवं छात्राएं…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
मध्य प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं व नाबालिक बच्चों पर होने वाले अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से “मैं भी अभिमन्यु” कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर जिला पुलिस के जवानो सहित अन्य विभाग के अधिकारी स्कुल कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मैराथन को हरी झंडी देकर किया रवाना…
सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना किया, इस मैराथन में पुलिस विभाग के एसपी मयंक अवस्थी, एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी सीहोर एवं इस अभियान की प्रभारी पूजा शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, थाना स्टॉफ पुलिस लाइन सीहोर से सूबेदार प्राची राजपूत एवं पुलिस परिवार के बच्चे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों और पुलिस/सेना में शामिल होने की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीहोर जिला एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि “मैं भी अभिमन्यु” अभियान के तहत आमजन में जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से इस मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया जहां महिलाओं बच्चियों और नाबालिकों पर हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन को एक संदेश दिया गया। साथ ही मीडिया से चर्चा करते हुए सीहोर जिला पुलिस अध्यक्ष मयंक अवस्थी ने कहा कि दौड़ने और व्यायाम करने से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं और स्वास्थ्य शरीर और स्वास्थ्य मन से ही समाज में होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है।




मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मेराथन मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को स्वल्पाहर वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया गया।
