एक सप्ताह से अनारसिंह सूर्यवंशी की भूख हड़ताल जारी…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुदनी के भेरूंदा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंहपुर में बस स्टैंड पर एक दलित व्यक्ति के द्वारा लगभग 35 वर्षों से अतिक्रमण कर अपने जीवन यापन किया जा रहा था। जिसको विगत दिनो स्थानीय प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। वही अब उक्त व्यक्ति द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है।

वही पीड़ित अनार सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि मेरा विगत 35 वर्षों से मंदिर के पास एक प्लाट पर कब्जा था, जिस पर लकडी का टप रखकर अपनी आजीविका चलाता था, कोविड काल में आर्थिक स्थिति के बेहाल होने के चलते दुकान बन्द करना पड़ी थी।

वही दिनांक 23 सितंबर 2024 को ग्रामवासियों द्वारा मेरे उक्त प्लाट पर रखे टप को हटा दिया गया, ओर गंदी गंदी गाली गलौच कर मेरे साथ मार पीट की गई। जिसकी लिखित सूचना मेरे द्वारा पुलिस थाना भैरूंदा को की गई। किन्तु आज दिनांक तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। वही 29 सितंबर को प्रशासनिक अमले ने आकर मुझे उक्त भूमि से बेदखल कर दिया।
वही सूर्यवंशी ने बताया कि ग्राम सिंहपुर के राजनैतक संरक्षण प्राप्त लोगों ने मेरे उक्त प्लाट पर कब्जा करने की नियत से धार्मिक रूप देकर मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है, जबकि ग्राम मे कई स्थानो पर लोगो द्वारा कब्जा किया गया है, उसे प्रशासन द्वारा नही हटाया गया, इस बात की जानकारी सभी वरिष्ठ अधिकारी को दी जा चुकी है, इसके उपरांत भी कोई कार्यवाही नही की गई, जिसके चलते मैं भूख हड़ताल करने को मजबूर हूँ।
अनारसिंह सूर्यवंशी, पीड़ित
वही अनारसिंह सूर्यवंशी ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे के करीब ग्राम लाड़कई मे कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा एक बैठक का आयोजित की जा रहा है, जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता भी सामिल होंगे, इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी लाड़कुई पहुंचेंगे, इस बीच वह सिंहपुर भी रूकेंगे ओर उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी रहेंगे।
