बुधनी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ग्राम लाड़कुई कांग्रेस की ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न…

आर-पार की लड़ाई को तैयार कांग्रेस- पूर्व मंत्री श्री वर्मा

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

बुधनी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में भेरूंदा के तीनो ब्लॉक मे दिनांक 14 अक्टूबर सोमवार को ब्लॉक स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे सर्वप्रथम लाड़कुई मे 11 बजे बैठक आयोजित की गई, वही क्रमश: भेरुंदा व गोपालपुर मे भी बैठक आयोजित की, बैठक में गुजरात से पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहायक प्रभारी आनंद चौधरी, नव नियुक्त समन्वयक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं विधान सभा प्रभारी बनाए गए शैलेन्द्र पटेल भैरूंदा, गोपालपुर एवं लाड़कुई ब्लाक पहुंचे। पूर्व मंत्री अरूण यादव ने इस दौरान कहा कि उप चुनाव के लिए हमें पूरी तरह कमर कसना है। कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद का हमारा उद्देश्य है कि हम जमीनी कार्यकर्ताओं के द्वारा बताए जाने वाले नेता को ही बुधनी विधान सभा से उम्मीदवार बनाएंगे। हमें इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती के साथ उठाते हुए विजय दिलाना है। बुधनी पहले कांग्रेस का गढ़ थी और हमें वापस इसे कांग्रेस के गढ़ में फिर तब्दील करना है।

      बैठक मे आगामी उपचुनाव को लेकर तैयारियो के सम्बन्ध मे जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा जानकारी दी गई। वही सभी नेताओ ने अपने संबोधन मे बूथ स्तर पर प्रभारियो की नियुक्त किए जाने के साथ कई विषयो पर चर्चा की गई, वही बंद कमरे में प्रत्याशी के सम्बन्ध मे मौजूद कार्यकर्ता व पदाधिकारियो से रायशुमारी की गई।

पूर्व मंत्री, सज्जनसिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!