भाजपा में असंतोष का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रहे कार्तिकेय- विक्रम मस्ताल 

कार्तिकेय के बयान पर गरमाई सियासत…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुदनी क्षेत्र के भेरुंदा मे भाजपा द्वारा रामाधीश पैलेस मे मंडलम वृहद बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान सहित बुदनी विधानसभा के वरिष्ठ नेता व बडी संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्तिकेय सिंह ने कार्यकर्ता को सम्बोधित किया व उपचुनाव मे रिकार्ड मतों से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को जीत दिलाने का संकल्प लिया। 

वही मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान के द्वारा दिए गए बयान पर बुधनी विधान सभा क्षेत्र में सियासत गरमा गई है।

कार्तिकेय का बयान…

इस मामले में कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उनके बयान को झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंनें कहा कि कार्तिकेय सिंह के बयान में हताशा झलक रही है। हमे यह समझ नही आ रहा कि आखिर कौन से कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी का चोला पहनकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे है। पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत और पूर्व मंडी अध्यक्ष आशाराम यादव जनसंघी है यदि कार्तिकेय सिंह इन्हें कांग्रेसी मान रहे है तो हम इन दोनों नेताओं का कांग्रेस में स्वागत करते है। उन्हें अपने भाषण में यह साफ करना चाहिए कि ऐसे कौन से नेता है जिन्होंने भाजपा का चोला पहन रखा है। ऐसा लगता है कि भाजपा में लगातार असंतोष पनपता जा रहा है और कार्तिकेय सिंह इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!