राजकुमार पटेल ने नामांकन के पहले की सभा, कार्यकर्ताओ को किया संबोधित…
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तनखा के साथ कई दिग्गज नेता पहुंचे बुधनी…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी विधानसभा चुनाव की पूरे प्रदेश में चर्चा है कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी अपनी साख बचाने के लिए, इस उपचुनाव में एड़ी से चोटी तक का जोर बुधनी विधानसभा में लगती दिखाई दे रही है।
उसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल सैकड़ो गाड़ियों के काफिले व हजारो की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता के साथ बूधनी पहुंचे ओर अपना नामांकन दाखिल किया। वही बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमे मौजूद नेताओ ने सभा को संबोधित किया।
जीतू पटवारी का बयान…
जीतू पटवारी का बयान…
इस दौरान राजकुमार पटेल ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया की आप लोगों को चुनाव में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकने का कार्य करना है।
वही रेली के रूप मे बुधनी के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।
जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बुधनी की सीट पहले भी कांग्रेस की थी बीच में जनता ने मुख्यमंत्री को वोट दिया था, अब फिर बुधनी की सीट वापस कांग्रेस की झोली में आने वाली है। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं बुधनी की जनता से आग्रह करता हूं कि गेहूं का दाम अगर आपको 3100 करवाना है तो बुधनी से कांग्रेस को जिताकर बीजेपी पर लगाम लगाना है। शिवराज जी की मजबूरी है कि उन्हें भार्गव जी को ही लड़ना पड़ा।
राजकुमार पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी
जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष