वेयर हाउस में उपार्जन की मूंग में मिट्टी मिलते बिडीओ हुआ, वायरल…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले के भैरुंदा अंतर्गत एक वेयर हाउस में धांधली करने का बिडीओ सामने आया है, बिडियो में साफ देखा जा सकता है कि, वेयर हाउस संचालक के हौसले इतने बुलन्द है कि वह किसकदर उपार्जन की मूंग में मिट्टी मिलवा रहा है। 

      मामला सीहोर के भैरुंदा तहसील के समीप ग्राम लाड़कुई के मालवीय वेयर हाउस का है। जिसे देख आप चौक जाएंगे, यहां सभी नियमो को ताक पर रख शासन के द्वारा खरीदे हुई उपज में मिट्टी मिलाई गई। जैसे कि शासन किसानों की उपज खरीदकर एक सुरक्षित स्थान पर माल को रखने के लिए वेयर हाउस केंद्र बनाएं जाते है, शासन इन वेयर हाउस संचालको को किराए भी प्रदान करती है, परंतु शासन की सम्पत्ति के साथ वेयर हाउस संचालक ने सिर्फ अपने फायदे के चलते पैक बोरियों को खोलकर उसमें मिट्टी मिलाई गई, जिसका बिडीओ अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 

       हालांकि यह बिडीओ कब का इसकी हम पुष्टि नही करते है। परंतु जिस निडरता के साथ यह करतूत की जा रही है, उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के कर्मचारी भी इनके साथ मिले हुए हैं, क्योंकि मूंग तुलाई के बाद वेयर हाउस की एक चाबी प्रशासन के अंडर में रहती है।

        इस पूरे मामले में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि वेयर हाउस में मूंग में मिट्टी मिलाने का मामला मेरे संज्ञान में आया है, इसमें जो भी दोषी होंगा कार्यवाही की जाएंगी। 

प्रवीण सिंह, सीहोर कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!