– अमित शर्मा, भेरूंदा
मध्यप्रदेश की बहु चर्चित सीट बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होने को जा रहे हैं, भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के साथ अन्य दलो के प्रत्याशियों के द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है, मूल रूप से कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशियों में ही मुकाबला माना जा रहा है।
वही भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव द्वारा एक दर्जन से अधिक ग्रामो मे पहुंचकर जनसंपर्क किया, इस दौरान श्री भार्गव का तुलादान कर आतिशबाजी की गई, हार फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
किया तुलादान…
श्री भार्गवा ने अपने संबोधन मे कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा बुधनी से मुझे प्रत्याशी बनाया है, मैं तो पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूँ प्रत्याशी तो निमित्त मात्र का हूं आप सब लोगों को चुनाव लड़ना है, पूरी जिम्मेदारी आप सभी भाजपा कार्यकर्ता और जनता जनार्दन के ऊपर है। आज बुधनी में चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है जो कि हमारे जननायक शिवराज सिंह चौहान की देन है और आगे भी विकास अनवरत जारी रहेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सुख-दुख में हमेशा आप लोगों की सेवा में हाजिर रहूंगा।
किया स्वागत…
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के पिछले शासन काल में क्षेत्र में कहीं सड़के नहीं थे, विकास देखने को नहीं मिलता था, इलाज का अभाव था अस्पताल नहीं थे, शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल नहीं थे, आज पूरे बुधनी विधानसभा में चारों तरफ विकास देखने को मिल रहा है। स्कूल, कॉलेज मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, जगह-जगह गांवों को सड़कों को जोड़ा है, चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा दिया है, दिग्विजय सिंह का कार्यकाल भी आपने देखा है आज चारों तरफ भाजपा की लहरें और मुझे सभी जगह अपार्जन समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल रहे।
रमाकांत भार्गव, भाजपा प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम भादाकुई पहुंचे, नुक्कड सभा को किया संबोधित…
वही बुधनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जहां कांग्रेस – बीजेपी आमने-सामने है, तो वही प्रचार प्रसार का दौर भी जारी है। वही कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल बुदनी विधानसभा के भेरूंदा क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा कर जनसंपर्क किया, तो वही नुक्कड सभाओ को संबोधित किया।
इस दौरान वह शाम 07 बजे ग्राम भादाकुई पहुंचे, इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे, इस अवसर पर आम जन को संबोधित करते हुए, अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने ग्राम लाड़कुई मे कांग्रेस कार्यालय का किया शुभारंभ…
कार्यालय का किया शुभारंभ…
वही कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने देर शाम करीब 09 बजे बुदनी विधानसभा के भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई पहुंचे, वही ग्राम लाड़कुई बस स्टैंड स्थित भवन मे फीता काटकर चुनावी कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी के साथ ग्रामीण जन मौजूद रहे, वही मौजूद जन समूह को संबोधित किया। इसके उपरांत मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनता मे बदलाव देखने को मिल रहा है।
राजकुमार पटेल, कांग्रेस उमीदवार