कांग्रेस फुस्सी बम, भाजपा विकास कार्य का रॉकेट- शिवराजसिंह चौहान
भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को विजय दिलाने का दिलाया संकल्प…
शिवराज सिंह चौहान ने कहा ! कि कांग्रेस की कुंडली में राहु-केतु बैठे है
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी विधानसभा का प्रचार सोमवार को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चकल्दी, भैरुंदा व गोपालपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने परिवार के बीच आया हूं और पूरा परिवार बुधनी विधानसभा है, मैं मर भी गया तो लौट कर फिर इस बुधनी विधानसभा में जन्म लूंगा। महिला और बुजुर्गों की सेवा करूँगा, कांग्रेस ने कभी विकास के कामों के बारे में सोचा ही नहीं, सारे विकास के काम बीजेपी सरकार ने किये है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी को एक आम कार्यकर्ता बताते हुए जनता को रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट कर विजय बनाने की बात कही।
कांग्रेस के लोग सूर्ररी छोड़ते है।
वही शिवराज ने यह भी कहा कि रमाकांत भार्गव के विषय में कांग्रेस के लोग सूर्ररी छोड़ते हैं। क्या कभी किसी भी व्यक्ति का कुछ बिगाड़ा है, रमाकांत भार्गव जी ने, जनता हमारा परिवार है, जनता की में पूजा करता हूॅ, मुझे तो बेटियो मे देवी दिखाई देती है, बहने मेरी लक्ष्मी है, नौजवान भगवान शंकर के रूप है ओर बच्चे राम ओर श्याम के समान है।
जनता हमारा परिवार
ग्राम गोपालपुर में पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस को फुस्सी बम बताया कहा कि बत्ती में जितनी भी आग लगाओ वो जलता ही नही है और भारतीय जनता पार्टी विकास का रॉकेट है हमे और आगे जाना है, केंद्र में मोदी जी की सरकार है और राज्य में मोहन जी की हमे तो भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को विजय दिलाना है, हम सब एक ही परिवार के है।
सभा को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ”जनता की आवाज हूँ, मैं शिवराज हूँ” मुझे चार बार मुख्यमंत्री बनाया और फिर पार्टी ने कहा बहुत हो गया और दिल्ली बुला लिया, यहां डॉक्टर मोहन यादव जी है केंद्रीय में मोदी सरकार और मैं भी मंत्री हूँ, कांग्रेस ने विकास नही किया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जमकर विकासकार्य किया है।
वही युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित करते हुये काग्रेस के नेताओ पर कहा ही काग्रेस के बडे नेता कहते है कि कार्तिकेय सिंह चौहान हमे डरते है जबकि मै उनके साये से डरता हू क्योकि इनकी सरकार के साये मे विकास तो दुर की बात थी न बहन बेटी सुराक्षित थी, ओर ना ही जनता।
शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री