हरदा फटाका फैक्ट्री मैं हुए नुकसान की भरपाई के लिए रहवासियो ने हरदा से भोपाल न्याय यात्रा की प्रारंभ…,

गोपालपुर में हरदा प्रशासन ने रोकी न्याय यात्रा, किया जा रहा समझाने का प्रयास …

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

हरदा में 06 फरवरी 2024 हुए फटाका फैक्ट्री में धमाके से आस-पास के कई रहवासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई, तो वहीं नजदीक रहने वाले लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

हरदा कलेक्टर…

 जिसको लेकर मौजूद नगरवासियों द्वारा लगातार प्रशासन से मुआवजे की मांग के साथ आवास की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही देने के चलते विगत दिनों पूर्व रहवासियों द्वारा हरदा से भोपाल के लिए न्याय यात्रा प्रारंभ की, यह यात्रा हरदा से नेमावर और नेमावर से गोपालपुर पहुंची,
    जैसे ही हरदा प्रशासन को पदयात्रा के सीहोर जिले के गोपालपुर पहुंचने की खबर मिली, अनन-खनन में हरदा जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम के साथ थाना प्रभारी यात्रा को रोकने व समझाइश देने के लिए गोपालपुर पहुंचे, वही कलेक्टर द्वारा मौजूद करीब सौकड़ो लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दे कि हरदा के मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ रेहटा में पटाखा फैक्टरी में 06 फरवरी 2024 मंगलवार सुबह आग लगी ओर उसके बाद भयानक विस्फोट होने लगे। ब्लास्ट इतने तेज था कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ। इस ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए, तो कई की मौत हो गई थी। 
  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार वहन करेंगी।
  लेकिन अब इतना समय बीत जाने के बाद भी जब प्रशासन से सहायता व राहत राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने भोपाल जाकर अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताने को लेकर न्याय यात्रा प्रारंभ की, जैसे ही हरदा प्रशासन को पदयात्रा गोपालपुर पहुंचने की भनक लगी, तो हरदा जिला कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी सीहोर जिले के गोपालपुर पहुंचे जहां पद यात्रियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।

क्या कहा न्याय यात्रियो ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!