– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग द्वारा जिले मे अवैध शराब, जुआ सट्टा की वारदातो मे अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है। उसी क्रम मे आज एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए थाना शाहगंज ने 162 लीटर अवैध शराब सहित अपराध मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
आरोप गिरफ्तार…
दिनांक 16/11/024 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गोल्डन कलर की सेनट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 से काफी मात्रा मे अबैध शराब लेकर सियागन तरफ से जोनतला तरफ जाने वाला है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु सियागेन रोड़ चंद्राकन्ता गार्डन के पास पुलिया ग्राम सियागेन पहुचा जहा कुछ देर इंतजार करने पर मुखबिर के बताये अनुसार एक गोल्डन कलर की सेन्ट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 आती दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका। जिसमे चालक साईड पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सौरभ चौहान पिता भवानी सिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम सत्रामऊ थाना शाहगंज जिला सीहोर का होना बताया जिसके कब्जे से सेन्ट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 से 18 पेटी गोआ विस्की इंग्लिश शराब के सील बंद 180 एम.एल. के प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर पर कीमती 135 रूपये लिखा है, जो कुल 900 क्वाटर एवं मात्रा 162 लीटर तथा कीमती 1,21,500/- रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त गोल्डन कलर की सेन्ट्रो कार क्रमांक MP-04-CA-5582 कीमत करीबन 1,00,000/ रूपये जो कुल मशरूका कीमती 2,21,500/ रूपये की जप्त किया। आरोपी के इस कृत्य पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम व धारा – 130/177(3), 3/181, मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर 162 लीटर अबैध शराब सहित सेन्ट्रो कार को जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक पंकज वाडेकर, उनि. दिनेश यादव, सउनि करण सिंह परमार, आर.241 दीपक चौहान व आर. 804 सौरभ ठाकुर के द्वारा अवैध शराब व आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मादक पदार्थ की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत…
दिनांक 14 नवम्बर 2024 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश में सभी जिलों में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वही नवागत सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ल द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत बेचे जा रहे, मादक पदार्थ एवं मादक पदार्थ के सेवन संबंधी सूचना हेतु एक मोबाइल नंबर 7049128372 जारी किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार के मादक पदार्थ की बिक्री एवं मादक पदार्थ के सेवन संबंधी सूचना दिए गए मोबाइल नंबर पर देता है, तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। वही सूचना देने वाले व्यक्ति को सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ल द्वारा उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।
