– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
दिनांक 20 नवम्बर को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत गोपालपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने आरोपी को नौ हजार के गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
बता दे कि पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, भैरूंदा अनुभाग के एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में दिनांक 20.11.2024 को गोपालपुर पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि सीगाँव रोड़ गोपालपुर पर एक व्यक्ति अवैध मदाक पदार्थ लिये बैठा है, सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन करके दबिश दी गई, जहां आरोपी शोकत पिता लियाकत अली निवासी सीगाँव रोड़ गोपालपुर को मय अवैध मादक पदार्थ गांजा 606 ग्राम के साथ पकड़ा गया, वही खरीदी बिक्री के संबधं मे पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा गोलू यादव निवासी गोपालपुर व शबदर अली के व्दारा गांजा उपलब्ध कराकर बेचने हेतु देना बताया।
पुलिस ने आरोपी शोकत अली से 606 ग्राम गांजा कीमती 09 हजार रुपया का जप्त किया। वही आरोपी शोकत अली, गोलू यादव, शबदर अली के विरुध्द एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तगर्त मामला पंजीबध्द किया गया है।
सराहनीय कार्य :- निरी.महेन्द्र सिंह गौड़ , सउनि विजय यादव, आर.536 प्रकाश नर्रे आर.741 संजय राजपुत, आर.787 राहुल बघेल, आर.772 विशाल सिंह तोमर
बुधनी मे CM हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन, आवेदकों की समस्या सुन किया तत्काल समाधान…



पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग द्वारा जिले मे पुलिस संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उसी क्रम मे दिनाँक 20 नवंबर को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी शशांक सिंह गुर्जर एवं थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी द्वारा बुधनी थाने मे CM हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका तत्काल निराकरण कराया गया। साथ ही लोगों की सुविधा हेतु शिविर को अभियान के रूप देकर क्षेत्र मे लगातार आयोजित किया जाएगा।
