आरोपी गांजा बेचते हुए लगभग 1 किलो 640 ग्राम गांजे के साथ पकडाए,
आरोपी अपने घर से ही करते थे गांजा तस्करी…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, भैरूंदा अनुभाग के एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में दिनांक 17 नवंबर 2024 को भेरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी को मुखबिर से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले कमल सिंह ग्वाल एवं अनीता पंवार निवासी ग्राम राला के घर से बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दो टीम का गठन करके दबिश दी गई, जहां आरोपी अनीता पिता जगदीश पवार निवासी ग्राम राला को उसके घर के पास से मय अवैध मादक पदार्थ गांजा 850 ग्राम के साथ पकड़ा गया। तो वही दूसरी टीम द्वारा आरोपी कमल सिंह ग्वाल पिता मांगीलाल ग्वाल निवासी ग्राम राला को उसके घर के पास से मय गांजे के बेग के पकड़ा गया। एवं अवैध रुप से गांजा रखा पाए जाने से उसके कब्जे से 790 ग्राम गांजा जप्त किया गया। दोनों आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से विधीसमत कार्यवाही करते हुए, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपीगण से मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जप्त किया मादक पदार्थ का विवरणः
आरोपी 1. कमल सिंह ग्वाल पिता मांगीलाल ग्वाल निवासी ग्राम राला के कब्जे से 790 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
आरोपी 2.अनीता पवार पति जगदीश पंवार निवासी ग्राम राला के कब्जे से 850 ग्राम गांजा जप्त कर दोनो आरोपी से कुल 01 किलो 640 ग्राम गांजा, कीमती 19,000/- रुपए का जप्त किया गया हैं।
सराहनीय कार्य : उनि पूजा सिंह राजपूत, उनि राजेश यादव, उनि लोकेंद्र सोलंकी, प्र.आर. दिनेश जाट, आर. दीपक जाटव, आर.राजीव, आर. राम कैलाश दांगी, आर. विश्वास
पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ओ.पी. त्रिपाठी ने थाना कोतवाली का किया निरीक्षण…



पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ओ.पी. त्रिपाठी ने आज नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने एवं नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना में संधारित रजिस्टर को अधतन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग भी उपस्थित रहे।
