एक बार फिर प्रशासन पहुंचा, पारदीपुरा…
राजस्व व भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन मौके पर मौजूद…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले के भैरुंदा अंतर्गत ग्राम राला के अंर्तगत पारदीपुरा में कृषि उपज मंडी बनने को लेकर लगभग 29 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। जिस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा नाजायज कब्जे किए गए थे।
अतिक्रमण हटाया गया
जिसको हटाने का प्रयास लगातार प्रशासन द्वारा किया जा रहा था। वहीं कुछ दिन पूर्व भी प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। लेकिन नाकाम होकर लौटा। वही आज एक बार फिर प्रशासन द्वारा दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने की कवायत की जा रही है।
पुलिस बल के साथ मौजूद प्रशासन
भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि ग्राम राला के पारदीपुरा में 29 एकड़ 40 डिसमिल जमीन कृषि उपज मंडी को दी हुई है। 04 बार हमने कृषि उपज मंडी को कब्जा दे चुके है लेकिन पारदी लोग है इन्होंने बीच-बीच मे काम रोका। आज हम पुलिस बल के साथ मंडी की भूमि पर काम शुरू किया है और जहां कब्जा था उसे जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की गई। जिन महिलाओं ने विरोध किया उन महिलाओं को बल की निगरानी में रखा गया है।
मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरुंदा
दीपक कपूर, एसडीओपी भैरुंदा