रामनिवास रावत ने इस्तीफे के बाद छलका दिल का दर्द, बोले- आदिवासी वोट और भीतरघात हार की वजह

अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में विजयपुर सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी हार को जातिगत कारणों से जोड़ते हुए पार्टी में भीतरघात को बताया है। 

विजयपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने चुनाव में हार के बाद दर्द छलका है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में नैतिकता के आधार पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही। साथ ही अपनी हार की वजह भी बताई। बता दें, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत को सात हजार से अधिक वोटों से हराया। 

रावत ने अपनी हार का कारण जातिगत समीकरण को बताया। विजयपुर में लगभग 70 हजार आदिवासी वोटर हैं और उनका मानना था कि यही आदिवासी वोटर उनकी हार के प्रमुख कारण बने। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस की कोई रणनीति हार के पीछे नहीं थी, बल्कि जातिगत कारणों ने बड़ी भूमिका निभाई। रावत ने अपनी हार के पीछे एक और बड़ा कारण भी बताते हुए, कहा कि क्षेत्र की राजनीति में पहले कांग्रेस के किसी अन्य व्यक्ति को पनपने नहीं दिया गया था और जब वे भाजपा में गए तो वहां भी कुछ लोगों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी थी।

रामनिवास रावत

मध्य प्रदेश के विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार की चर्चा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक हो रही है, रावत की हार पर उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसा, उन्होंने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है. ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी.’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा, एमपी के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है. सारी ताकत लगाकर भी बीजेपी अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी. क्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है. बीजेपी ने मंत्री मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा. उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई. जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है. बीजेपी को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते, अच्छा होगा बीजेपी अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए।

बीजेपी ने किया पलटवार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वे यूपी में बुरी तरह हार गए. उस पर कुछ नहीं बोलेंगे, कांग्रेस-सपा सबको विचार करना चाहिए. महाराष्ट्र में जनता ने पटक-पटकर मारा है, यूपी के उपचुनावों में अखिलेश की साइकिल पंचर हो गई है।

मंत्री विश्वास सारण

कांग्रेस ने क्या कहा

हंडिया मां नर्मदा के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री पीपी शर्मा ने कहा कि हाल ही में हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार में जनता ने बता दिया कि दलबदल की राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती है, वही भाजपा के मंत्री विश्वास सारण द्वारा दिए गए, पटक पटक कर हराने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा।

पूर्व मंत्री पीपी शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!