– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
दिनांक 30 नवम्बर-2024 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार थाना स्तर पर पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन प्रकरण के निराकरण हेतु नियुक्त प्रधान आरक्षक/आरक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शुक्ला द्वारा पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुये उपस्थित प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों को पासपोर्ट, आईवीएफआरटी (विदेशी नागरिक), चरित्र सत्यापन प्रकरण, फिंगर प्रिन्ट तथा सायबर अपराध एवं विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, निरीक्षक डीएसबी कमल सिंह मण्डलोई, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम दांगी एवं प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे सहित प्रशिक्षण में शामिल हुये 45 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।