ग्राम नवलगांव मे नीलगाय का शिकार करने वाले 07 आरोपियो मे से दो आरोपी को वन निगम ने लिया हिरासत मे…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

मुखबिर की सूचना पर सीहोर जिले के लाड़कुई वन विकास निगम अमला द्वारा ग्राम नवलगांव मे नीलगाय का शिकार करने वाले 7 आरोपियो मे से दो आरोपियो को हिरासत मे लेकर माननीय न्यायालय मे पेस किया गया।

बता दे कि बता दे कि वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 448 नवलगांव में वन विभाग को सूचना मिली की जंगल में कुछ लोगों के द्वारा नीलगाय का शिकार किया गया है, दो बार गोली चलने की आवाज़ भी आई है। सूचना के बाद वन विभाग सामान्य एवं निगम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे, वन विभाग के कर्मचारियों को देखकर शिकारी वहां से भागने में सफल रहे। लेकिन वन विभाग के अमले ने उन लोगों के चेहरे पहचान लिये थे। जिसकी पुष्टी वन विकास निगम के अधिकारियो द्वारा भी की गई थी, जिसमे कमलसिंह पिता केदार बारेला निवासी नवलगांव, मिथुन पिता केदार बारेला, भागीरथ पुत्र संतोष एवं अन्य चार लोग थे, वही मौके से धारदार हथियार (कुल्हाड़ी एवं हसियाँ) जप्त कर वन प्राणी अपराध का प्रकरण भी दर्ज किया गया था। वही मुखबिर की सूचना पर वन विकास निगम अमला द्वारा ग्राम नवलगांव मे नीलगाय का शिकार करने वाले 07 आरोपियो मे से दो आरोपियो को हिरासत मे लेकर माननीय न्यायालय मे पेस किया गया।

वही जानकारी के अनुसार नवलगांव से कोसमी के रास्ते पर घेरा बंदी कर वन अपराध प्रकरण 1/13 दिनांक 08/11/2024 के आरोपी मिथुन पुत्र केदार एवं भागीरथ पुत्र संतोष निवासी नवलगांव को गुरूवार दिनांक 05/12/2024 को दोपहर 1:00 बजे हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, वही माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को जेल भेजा गया। वही वन विकास निगम द्वारा शेष 05 आरोपियो की तलाश की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!